भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के घाघरा जंगल में बुधवार को हुए वज्रपात की घटना में महुआ के पेड़ के नीचे पानी से बचने के लिए छिपी हुई एक ही घर के तीन दुधारू मवेशी की मौत हो गई।
जिसमें चपरी के टीकर टोला निवासी भोला साह की एक गाय, उनके पुत्र व्यास साह और मनोहर साह के एक-एक गाय की मौत हो गई। एक ही घर से तीन मवेशी की मौत से पशुपालकों की कमर टूट गई। पशुपालकों ने बताया कि रोजाना की तरह अपने मवेशियों को चरने के लिए भेजे हुए इसी दौरान वज्रपात की घटना घट गई।