बड़गड़ : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में बड़गड़ के आयुष कुमार ने 90.2% अंक ला कर बड़गड़ प्रखण्ड का नाम रौशन किया है । उन्होंने यह परीक्षा युपी के रेणुकुट स्थित बीकेडी कनोरिया विद्या मंदिर से लिखी थी।
आयुष के पिता संजय गुप्ता बड़गड़ प्रखण्ड के एक सम्मानित अखबार के पत्रकार हैं। उनके पिता ने बताया की आयुष शुरु से ही मेधावी छात्र रहा है। अपनी इस सफलता पर आयुष ने खुशी जाहिर करते हुए बताया की नियमित अध्ययन व कडी़ मेहनत के बल पर उन्होंने यह सफलता पाई है। उन्होंने परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से कहा की वे अपनी पढ़ाई नियमित ढंग से व अनुशासन में रह कर करें। सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
आगे की पढ़ाई के संबंध में उन्होंने कहा की वे मेडीकल की पढ़ाई करना चाहते हैं।