बंशीधर नगर : नगर पंचायत क्षेत्र में जल्द लोगों को एनएच 75 में हो रहे जाम से निजात मिलेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी के पहल पर बस स्टैंड निर्माण को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है।
कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर टाउन प्लानर आलोक नारायण ने प्रस्तावित बस स्टैंड को लेकर गुरुवार की देर शाम ग्रामसभा किया। ग्रामसभा में यात्रियों के लिये सुविधायुक्त बस स्टैंड निर्माण के लिये सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
ग्रामसभा में टाउन प्लानर आलोक नारायण ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ में बस स्टैंड प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि सभी सुविधाओं से लैस बस स्टैंड के निर्माण के लिये ग्रामसभा किया जायेगा।
टाउन प्लानर ने बताया कि बस स्टैंडका प्रस्ताव संबंधित पदाधिकारी को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि बस स्टैंड निर्माण होने से यात्रियों एवं शहरवासियों को सुविधा मिलेगी।
ग्रामसभा में विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, शहरी मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, वार्ड पार्षद कामेश राम, शंभू राम, रंजन कुमार छोटू, नीरज कुमार, वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि विजय ठाकुर, संदीप कुमार, सुधीर प्रजापति सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।