बंशीधर नगर : बंशीधर नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत नरही के पंचायत भवन सभागार में कोरोना टिका लगाने का शुभारम्भ नरही पंचायत के मुखिया संगीता श्रीवास्तव के द्वारा कोरोना का टीका लगवा कर किया गया।
उक्त अवसर पर मुखिया संगीत श्रीवास्तव ने कहा कि पंचायत में कोरोना का टीका लगने से ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी।उन्होंने कहा कि सभी लोग अपनी अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगाए किसी प्रकार के भ्रांति में ना आवे टिका एकदम सुरक्षित एवं कारगर है।टिका लेने के बाद मुखिया संगीता श्रीवास्तव के साथ सभी को आधे घंटे डॉक्टरों ने अपने निगरानी में रखा।श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि वे एकदम स्वस्थ है।समाचार लिखे जाने तक 190 लोगो को टिका लगाया जा चुका था।
मुस्लिम समुदाय के लोगो ने बढ़ चढ़ कर टिकाकरण में अपनी भागीदारी दर्ज कराई समुदाय के लोगो को बेझिझक कोरोना का टीका लगवाते देखा गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि टिका लेने में किसी प्रकार की कोई झिझक एवं भय नही है स्वस्थ भारत निर्माण हेतु सभी को टिका लेना चाहिए।
टिका लेने वालों में जुली श्रीवास्तव, संध्या देवी, गीता देवी कामोदा देवी सुरजमालि अंसारी,हजरत अंसारी, फातिमा बीबी, सराजुडींन अंसारी,बदरुन बीबी,सहितअन्य लोगो के नाम शामिल है। उक्त अवसर पर ए एन एम कल्पना कुमारी, धर्मशीला कुमारी, विनीत कुमार पांडेय,उज्जवल कुमार,उपश्थित थे।