गढ़वा : गढ़वा जिला अंतर्गत रमना में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में उदय प्रसाद गुप्ता की पत्नी विमला देवी, बेटा आशिष कुमार गुप्ता, बेटी अंजली कुमारी, संध्या कुमारी और ओमप्रकाश गुप्ता शामिल है।
घटना के संबंध में ओमप्रकाश ने बताया कि दूसरे पक्ष के अजय प्रसाद गुप्ता अपने हिस्से की जमीन बेच चुके है। उसके बाद सिर्फ हमलोगों का जमीन बचा हुआ है। पर जबरन अजय प्रसाद गुप्ता सहित उनके परिवार के लोग उक्त जमीन पर दावा करते हुए डरा धमका रहे है। हमेशा मारपीट किया जा रहा है। उसने बताया कि उक्त जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है।
उसके बाद भी अजय, रविशंकर, विगन गुप्ता उक्त जमीन पर घर बनाने जा रहे थे। जब हमलोगों ने उसका विरोध किया तो अजय, रविशंकर, विगन, हंस और रामजीत मिलकर लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। उसने बताया कि अजय सहित उनके परिवार के लोग हमेशा मारपीट करने, जान से मारने और झुठा केस में फसाने का धमकी देते रहे है। उसकी शिकायत स्थानीय थाने में कई बार किया पर आज तक कुछ नहीं हुआ। उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाया है।