बंशीधर नगर : थाना क्षेत्र के तुलसीदामर ग्राम निवासी सुग्रीव बियार के 29 वर्षीय पुत्र लल्लू वियार ने शुक्रवार की रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। शनिवार को पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के बाद दाह संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया। लल्लू अपने ही घर में पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर फांसी पर झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया।
इस संबंध में मुखिया कामेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि स्वजनों से मिली जानकारी के अनुसार लल्लू पत्नी की विदाई कराने सीमावर्ती सोनभद्र जिले के जाटा जुआ गांव गया था। ससुराल वालों द्वारा पत्नी की विदाई नहीं करने पर गत गुरुवार को ससुराल से लौटकर लल्लू घर आया तथा पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज लल्लू ने शुक्रवार को दिन में ससुराल से मिले पलंग आदि को तोड़कर जला दिया।
साथ ही अन्य सामग्री भी तोड़ फोड़ डाला। शाम में खा-पीकर घर में सो गया। सुबह देर तक घर से बाहर नहीं निकलने पर स्वजन जब घर में देखे तो वह फांसी के फंदे पर झूल रहा था। तत्काल फांसी का फंदा काटकर उसे नीचे उतारा गया। मौत के बाद स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया ।