धुरकी : थाना क्षेत्र के अंबाखोरया पंचायत के परासपानी कला गांव मे आगलगी की घटना से झरी यादव के एक एकड़ मे लगा अरहर का फसल जलकर खाक हो गया है। भुक्तभोगी किसान ने बताया की उसने बड़े ही मेहनत से खेतों मे अरहर फसल का बोआई किया था। वहीं शनिवार को दोपहर अचानक अरहर फसल के खेत मे आग पकड़ लिया और देखते ही देखते आग की लपटों ने तैयार हो चुके फसल को जलाकर खाक कर दिया। किसान ने बताया की आग बुझाने के लिए उसने अपने स्तर से पुरी कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका और फसल जलकर खाक हो गया। भुक्तभोगी किसान ने अंचलाधिकारी को आवेदन सौंपकर जले हुए अरहर के फसल का मुआवजे का मांग किया है।