गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के पश्चिमी छोर पर चिरौंजीया पंचायत है। इस पंचायत की 2011 के जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 4900 है जबकि वोटर 2600 हैं। यह पंचायत चिरौंजीया, खजूरी और बघवता 3 गांव मिलाकर यह पंचायत बना है।
इस पंचायत के मुखिया प्रेमा देवी बताती हैं कि उन्होंने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में कई तरह के विकास के कार्य किए हैं मुख्य रूप से एनएच 75 से नाहर तक सांसद बीडी राम, पूर्व बिधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी के सहयोग से पीसीसी रोड बनवाने का काम की है। उन्होंने बताया कि हमारे पंचायत में 10 वार्ड हैं। हमने अपने कार्यकाल में दो-दो आंगनवाड़ी केंद्र बनवाने का काम किये हैं, जबकि पंचायत भवन भी बनकर तैयार हो गया है। खजूरी में श्मशान घाट के पास शेड निर्माण का कार्य किया गया है, जबकि विभिन्न लाभुकों को 185 पशु शेड, विभिन्न जगहों पर पांच पीसीसी रोड, 14 वें वित्त से 23 चापाकल, विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर 10 जल मीनार लगाने का कार्य किए हैं, जबकि 450 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास मिला है, जिनमें कई आवास पूरे हो चुके हैं, और कई में निर्माण कार्य हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 2021- 22 के वित्तीय वर्ष में करीब 421 लाभुकों का आवास प्लस में नाम जोड़ा गया है।
जबकि मौके पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि अपने पंचायत सभी वृद्ध, विधवा और विकलांग को सरकारी सहायता के रूप में पेंशन दिलवाने का कार्य किए हैं।