गढ़वा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात से प्रचलित रंका प्रखंड के सींजो गांव निवासी पारा शिक्षक हीरामन कोरवा के बाबा शिवप्रसाद कोरवा एवं मामा मुनेश्वर कोरवा ने आज मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के आवास पर झामुमो का सदस्यता ग्रहण किया। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष तनवीर आलम खान ने दोनों को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
शामिल होने वाले शिवप्रसाद कोरवा ने कहा कि झामुमो के साथ उनका आत्मिक लगाव है। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने झारखंड को अलग राज्य बनाने एवं मूलवासी-आदिवासियों को हक अधिकार दिलाने में लंबा संघर्ष किया है। उनका योगदान झारखंड की हर पीढ़ी याद रखेगी।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर की कार्यशैली एवं गढ़वा के विकास के प्रति उनके रूझान को देखते हुए हमने पार्टी के सदस्य ग्रहण किया। मुझे पूरा भरोसा है कि इन 5 वर्षों में इतने विकास के कार्य होंगे कि हम सर उठाकर कह सकेंगे कि हम झारखंड मुक्ति मोर्चा के सदस्य है।
पार्टी में शामिल कराने में स्वास्थ्य प्रतिनिधि कंचन साहू, जिला सचिव मनोज ठाकुर, प्रवक्ता धीरज दुबे मौजूद थे।