गढ़वा : झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई गढ़वा की तरफ से जिले के सभी प्रकार के विद्यालयों (यथा प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय,+2 उच्च विद्यालय, परियोजना उच्च विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय) में कार्यरत सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को कोरोना वारियर्स (शिक्षा) उत्कृष्ट सेवा अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना के विषम परिस्थितियों के बीच अपने मूल कार्य के अतिरिक्त कोरोना से सम्बंधित अन्य कार्यों को बिना किसी सुरक्षा कीट के ही सम्पादित किया है।
जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि आगामी 28 फ़रवरी को राजकीयकृत रामासाहू उच्च विद्यालय गढ़वा के प्रशाल में शिक्षा विभाग एवं प्रशासनिक विभाग के उच्चाधिकारियों के करकमलों से उन सभी कोरोना वारियर्स शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा।
जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी प्रधानाध्यापकों, सभी शिक्षक संघों के शिक्षक प्रतिनिधियों एवं शिक्षकों को सादर आमंत्रित किया है।