गढ़वा : जिला बॉलीबॉल संघ मुहल्ला तक ही सीमित है। संघ की सदस्यता समाप्त कर दी गई है उसके बावजूद भी मोहल्ले के लोग बैठक कर अपने आप को संघ का पदाधिकारी बता रहे हैं। जब उनके पास जिम्मेवारी थी। उन्होंने अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन नहीं किया। उक्त बातें जिनाहूदिन खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा।
विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि संघ, खेल के नाम पर खाना पूर्ति करती रही, जिसके कारण संघ की मान्यता समाप्त किया गया। जिले में मृत हो चुके बॉलीबॉल खेल को पुनः जीवित करने का काम शुरु किया जा रहा है, तो लोगों को नागवार गुजर रहा है। खेल को आगे ले जाने का ख्याल रहता तो खेल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा शामिल कराते न कि खेल में भाग लेने वालों को बाहर करने की बात कहते।
उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल खेल जिले के सभी प्रखंडों में हो इसके लिए सभी प्रखंडों में कमेटी का गठन किया जा रहा है और जल्द ही मृतप्राय हो चुके बॉलीबॉल खेल के खिलाड़ी जिले में काफी संख्या में दिखेंगे।