भवनाथपुर : प्रखंड के अरसली उतरी पंचायत के ग्रामीणों ने गढ़वा उपायुक्त को आवेदन सौंप कर मुखिया प्रेमशिला देवी के विरुद्ध वर्ष 2019-20 में 14 वें वित्त कार्य योजना से व्यक्तिगत लाभ देते हुए जलमीनार लगाने एवं शौचालय कार्य पूर्ण किये बगैर राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। दिए आवेदन में ग्रामीणों ने जिक्र किया है, कि पंचायत के मुखिया प्रेमशिला देवी द्वारा पंचायत के खडार एवं खरिहानी टोला के लाभुकों का हक मारते हुए अपने चहेते विनोद चंद्रवंशी के खेत में 14 वें वित्त से जलमीनार लगवाकर व्यक्तिगत लाभ पहुंचाया है, जबकि विनोद चंद्रवंशी का मकान केवरवा टोला में है, जहाँ घनी आबादी क्षेत्र है, यहाँ भी इनके प्रभाव के चलते मुखिया पति श्यामसुंदर गुप्ता द्वारा 14 वें वित्त राशि से जलमीनार लगा दिया गया है।
जब जलमीनार पर राहगीर पानी पिने जाते है, तो विनोद चंद्रवंशी द्वारा रोका जाता है ।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मुखिया पति के मनमानी से खरीहानी एवं खडार टोला के लोग जलमीनार के लाभ से अभी तक वंचित है ।साथ ही पंचायत के घरो में शौचालय निर्माण कराये बिना ही मुखिया द्वारा शौचालय निर्माण की राशि की निकासी कर गबन कर दिया गया है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से उक्त दोनों योजनाओं में हुई धांधली की जांचोपरांत दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन देने वालों में नेपाल साह, रकीबा बीबी, कादिर अंसारी, हबीब मियां, श्रवण कुमार, समीम अंसारी, उमेंद्र बियार, उदय बियार सहित अन्य लोगो का नाम शामिल है।