भंडरिया :भंडरिया पंजाब नेशनल बैंक के लिंक फेल हो जाने के बाद ग्राहकों को राशि नहीं मिलने के कारण ग्राहकों ने एक घंटा तक बैंक प्रांगण में हंगामा किया। हंगामा के दौरान वहां पहुंचे भंडरिया बीडीओ सुलेमान मुंडारी थाना इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार लोगों को समझा कर शांत कराया। लोगों की समस्याएं सुनी और शाखा प्रबंधक से बातचीत की। बीडीओ ने कहा की दूर-दराज के गांव से लोग बैंक में राशि निकालने आते हैं। बैंक द्वारा सकारात्मक पहल कर उनकी खाते की राशि की भुगतान कर दिया जाना चाहिए। इस पर बैंक के शाखा प्रबंधक गुंजन कुमार सिंह ने कहा की बैंक में पिछले 2018 से बीएसएनएल के नेटवर्क की लचर व्यवस्था के कारण बार-बार लिंक फेल होने की समस्या उत्पन्न हो रही है।
इस में बैंक प्रबंधन की कोई गलती नहीं है। लिंक नेटवर्क की खराबी के कारण ग्राहकों को समय पर राशि नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा की भंडरिया में आइडिया या एयरटेल के नेटवर्क अच्छी तरह काम करेगी तो बैंक उसके द्वारा भी चलाया जा सकता था, परंतु उक्त नेटवर्क भी नहीं होने के कारण बैंक संचालन में काफी परेशानी हो रही है। लिंक फेल की बार-बार समस्या उत्पन्न हो रही है। नतीजतन ग्राहकों को समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है ।इधर हंगामा कर रहे खाता धारियों ने कहा की सुदूरवर्ती गांव से वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन ,मनरेगा की मजदूरी की राशि, इंदिरा आवास की राशि निकासी करने बैंक पहुंचते हैं । बैंक में अक्सर दिन लिंक फेल की समस्या रहती है और लोगों को बगैर पैसा निकाले लौटना पड़ता है जो खाता धारियों के लिए काफी परेशानी का सबब बन जाता है।
लोगों ने बैंक प्रबंधन से इस समस्या को दूर करने की मांग की है ।