बंशीधर नगर :नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 के गली नंबर चार में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का चलना दूभर हो गया है। गली के लोगों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार को आवेदन देकर गली में जमा कीचड़ और गंदा पानी की निकासी की मांग किया है। उन्होंने कहा है लगातार बारिश होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिसके कारण गली से रोड पर निकलने में काफी परेशानी हो रहा है। जिससे कि सारा काम बाधित होता आ रहा है।
ग्रामीणों ने कहा की कितनी दफा बच्चे गली को पार करने में कीचड़ में गिर जाते हैं। लोगों ने कहा कि अब तक नगर पंचायत के द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष के पास आवेदन लेकर जाने पर उनके द्वारा यह कह कर भेज दिया गया कि जाकर बीडीओ से मिलो यहां से कुछ नहीं होता है।
कीचड़ इतना हो चुका है कि मच्छर और गंदगी फैल गया है जिससे कभी भी बीमारी का रूप ले सकता है।
ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक साल पूर्व में लगभग छह लाख की लागत से गली का निर्माण को लेकर टेंडर पास हुआ था परंतु इतने दिन बाद भी अब तक गली में किसी भी प्रकार के साफ सफाई और पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई। जिसके कारण बारिश के पानी होने से पानी जम जा रहा है और कीचड़ का रूप लेकर परेशानी पैदा कर रहा है।
आवेदन देने वाले ग्रामीणों में छोटू उरांव, रामचंद्र राम, डीलर बबलू उरांव, परिखा उरांव, मनोहर उराव, शंभू उरांव, चैतू उरांव,अरविंद ठाकुर, श्याम लाल ठाकुर, छोटू ठाकुर, अनिल ठाकुर,अजय ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, विनोद ठाकुर, सत्येंद्र ठाकुर, मोती ठाकुर, गोलू ठाकुर सहित अन्य के नाम शामिल है।