मझिआंव : मझीआंव (गढ़वा) कोरोना वायरस महामारी को लेकर सरकार द्वारा लागू की गई अन लौकडाउन -1 में टेंपो चालकों की चांदी कट रही है। क्षमता से अधिक लोगों को ढोया जा रहा है। जबकि टैंपू पर चालक एवं चार सवारी को सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए बैठाने का निर्देश प्राप्त है।
यात्रियों को बैठाने में भले ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं कर रहे हो मगर किराए सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से ही मनचाहा 2 गुना 3 गुना यात्रियों से वसूल रहे हैं। मझीआंव से कांडी महज 24 किलोमीटर दूरी पर पहले मात्र 25 रुपये किराया था जबकि 50 रुपया वसूला जा रहा है। उसी तरह गढ़वा का दूरी मात्र 22 किलोमीटर है जिसमें 25 रुपए की जगह 50 रुपए, बिशुनपुरा की दूरी मात्र 20 किलोमीटर है जिसमें 25 रुपए की जगह 50 रुपए, मोरबे की दूरी 12 किलोमीटर है जिसमें 15 रुपए की जगह 30 रुपये, खरसोता की दूरी मात्र 8 किलोमीटर है जिसमें 10 रुपए की जगह 20 रुपए लिया जा रहा है।
उसी तरह पलामू जिले के उंटारी रोड रेलवे स्टेशन की दूरी मात्र 6 किलोमीटर है जिसमें 10 रुपए की जगह 20 रुपए एवं मोहम्मद गंज की दूरी मात्र 16 किलोमीटर है जिसमें 30 रुपए की जगह 60 रुपए लिया जा रहा है।
गौरतलब हो कि पूर्व निर्धारित किराया के अनुसार दुगना किराया टैंपू चालक के द्वारा वसूला जा रहा है। और तो और अंडरएज सह चालक खुलेआम सड़कों पर टेंपो चलाते रहते हैं। एक और जहां लॉकडाउन को लेकर लोग बेरोजगार बन बैठे हैं तो दूसरी ओर टेंपो चालक बेरोजगारों की मजबूरी का लाभ उठा रहे हैं। परंतु संबंधित विभाग के अधिकारी जानते हुए भी बेखबर हैं।