गढ़वा : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गढ़वा जिले के विभिन्न इकाइयों के द्वारा विभिन्न स्थानों पर छोटे-छोटे समूह में योग दिवस मनाया गया। इसकी जानकारी देते हुए जिला संयोजक निशांत चतुर्वेदी ने कहा कि जिले के विभिन्न इकाइयों पर कोरोना संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया गया। सभी स्थानों पर योगाभ्यास से पूर्व गलवान घाटी के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित भी किया गया। जिला सह छात्रा प्रमुख ज्योति सिंह ने कहा कि योग हमारे सांस्कृतिक विरासत, चिंतन और मूल्यों की श्रेष्ठता का उदाहरण है। योग मनुष्य और प्रकृति के बीच समन्वय स्थापित करता है।
स्वस्थ्य शरीर और स्वस्थ्य मन के लिए नियमित योगाभ्यास आवश्यक है। गढ़वा नगर मंत्री अमित तिवारी ने बताया कि योग शरीर को रोगमुक्त ही नहीं करता है बल्कि मानसिक और बौद्धिक स्तर पर सशक्त और ओजस्वी बनाता है। पूरे जिले में योगाभ्यास के दौरान मंजूल शुक्ला, शशांक चौबे, विकाश चंद्रवंशी, श्रीकांत सोनी, अभिषेक चौबे, शुभम कुमार, रॉबिन कश्यप, पंकज कुमार, अनिकेत तिवारी, सौरभ तिवारी, प्रतिक तिवारी, अंकित तिवारी, रविंद्र कुमार, अविनाश चौबे , मुकेश तिवारी, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।