बड़गड़ : प्रखण्ड क्षेत्र में बडा़पर्व का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न चर्च में प्रभु येशु के जन्मदिवस पर मशिही समुदाय द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों ने क्रिसमस की एक दूसरे को बधाई दी।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन खुले मैदान में की गयी थी। वहीं चर्च के साथ ही लोगों द्वारा घर के प्रांगन में भी प्रभु येशु की चरणी स्थापित की गयी थी। मुख्य पुजा समारोह में फादर प्रदीप बाखला अनुष्ठाता के रुप में उपस्थित थे। उन्होंने अपने संदेश में कहा की क्रिसमस का त्योहार सबको शांती व उन्नति प्रदान करे।
इस मौके पर फादर जयपॉल, फादर अलफोंस, फादर यशवीर, अजय कुमार मिंज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।