बिशुनपुरा : अनुमंडल स्तरीय गठित टीम धावा दल के द्वारा प्रखंड क्षेत्र में बाकी नदी के विभिन्न बालू घाटों पर अवैध उत्खनन एवम भंडारण को लेकर छापेमारी किया गया।
छापामारी के दौरान बिशुनपुरा के संध्या, सोनडीहा घाट, जतपुरा घाट, पिपरी घाट, जोगिराल घाट, दर बाकी नदी घाटो पर अवैध उत्खनन के उद्देश्य से बालू का ढेर व नदी कटाव किया हुआ पाया गया। वही संघ्या बाकी नदी बालू घाट पर बालू का अवैध भंडारण किया हुआ पाया गया, जिसमे धावा दल द्वारा संध्या घाट पर अवैध बालू भंडारण को सीज कराते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध बिशुनपुरा थाना में प्रथमिकी दर्ज कराया है।
इस धावा दल में बिशुनपुरा अंचल अधिकारी हुल्लास महतो, बंशीधर नगर अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का, थाना प्रभारी चुनवा उरांव सहित अन्य लोग शामिल थे।