रमना : लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रमना इकाई के द्वारा शहीद जवानों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में छात्रों के द्वारा 2 मिनट का मौन एवं कैंडल जलाकर शहीद जवान के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि दी एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। मौके पर उपस्थित नगर मंत्री शेखर गुप्ता ने कहा कि देश के वीर सपूतों की शहादत पर पूरे देश को गर्व है।। हमारे देश के वीर सिपाहियों की बलिदानी व्यर्थ नही जाएगी।। साथ ही साथ हम सरकार से मांग करते हैं की सरकार चीन को उसी की भाषा में जवाब देकर उसे सबक सिखाएं ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
नगर सहमंत्री अंकित कुमार ने कहा कि गलवान घाटी की घटना पूरी तरह से चीन की सोची समझी साजिश है,जिसमे वो कभी सफल नही होगा।। हम सबों को शपथ लेना चाहिए की हम चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं को नही खरीदे।। अभाविप शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा है और ऐसे वीर शहीदों को नमन करता है। मौके पर आदर्श कुमार, विकास रवि, रौशन राज, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।