कांडी : प्रखंड के हरिहपुर ओपी क्षेत्र के 5 मझिगावां पंचायत में गांव के सुख शांति व समृद्धि के लिए संकट मोचन हनुमान मंदिर पर वाराणसी के विद्वानों के द्वारा महामृत्युंजय का पांच दिवसीय पाठ किया जा रहा है।
मुख्य आचार्य नरेंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए कहा कि पाठ का शुभारंभ रविवार को हो रहा है, जिसका पूर्णाहुति 12 नवंबर को होगा। कुछ दिनों से गांव में अप्रिय घटना घट रही थी, जिसको लेकर गांव के युवाओं ने महामृत्युंजय का पाठ कराने का निर्णय लिया और वाराणसी के छः विद्वान मुख्य आचार्य नरेन्द्र दुबे, उप आचार्य हरेंद्र दुबे, प्रकाश चौबे, पीयूष तिवारी, अमित दुबे व चंद्रप्रकाश चौबे प्रतिदिन पाठ कर रहे हैं। जिसमें प्रतिदिन महंत रामधारी चौबे व गुड्डू चौबे मंदिर परिसर में देख रेख कर कर रहे हैं।