भवनाथपुर (गढ़वा) : बाजार में लगातार हो रही मोबाइल की चोरी के साथ पॉकेटमारी की घटना के बाद जहां बाजार में गश्ती दल के साथ चौकीदारों की प्रतिनियुकि की गई हैं, वहीं रविवार को बाजार में थाना प्रभारी सीबी प्रसाद सिंह खुद सिविल ड्रेस में सब्जी बाजार में भ्रमण किये। खुद थाना प्रभारी को सब्जी बाजार में घंटो इधर से उधर घुमते देख सब्जी दुकानदार से लेकर स्थानीय लोग हतप्रभ थे। भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी ने लोगों को सचेत करते हुए समझा रहे थे कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी, इसलिए खुद को पूरी तरह से सचेत करके बाजार में सामान की खरीददारी करें।