रंका :रंका थाना क्षेत्र के सलेया के तेहाड जंगल में छत-बिछत सड़ी हुई अवस्था में सिर कटा हुआ महिला का कंकाल रंका पुलिस ने बरामद किया है ।
घटना के संबंध में रंका अनुमंडल सदर थाना के पुलिस निरिक्षक सह प्रभारी थाना प्रभारी हरि किशोर मंडल ने बताया कि चरवाहों से सूचना प्राप्त हुआ था कि सड़ी हुई अवस्था में एक शव सलेया के जंगल में पड़ी हुई है। रंका पुलिस निरिक्षक सह प्रभारी ने पुष्टि हेतु चौकीदार को भेज कर तहकीकात किया तो सही में जंगल में सडी हुई एक महिला का शव सिर कटा हुआ था।
रंका थाना के निरिक्षक सह प्रभारी थाना प्रभारी हरि किशोर मंडल, एसआई सोहन कुमार तथा एसआई शंकर कुमार सूचना के आलोक में मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए मृतका के सिर की हर संभव तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।
उन्होंने बताया कि महिला के शव मिलने की जानकारी पड़ोसी जिला पलामू समेत गढ़वा जिले के सभी थाना को दे दी गई है। ताकि महिला की पहचान की जा सके। पुलिस ने शव को बरामद कर रंका थाना लाया। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लगता है। पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण हेतु गढ़वा सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है।