खरौंधी : नव प्राथमिक विद्यालय मेलवान के शिक्षक एवं उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राओं के बीच कॉपी, किताब तथा पेंसिल का वितरण किया। वहीं शिक्षक कोरोना महामारी के लक्षण को विस्तार से बताते हुए कहा कि सावधानी ही इससे बचने का एक मात्र उपाय है। हमको इससे बचते हुए अपना पढ़ाई घर पर ही जारी रखना है।
वहीं उप प्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने बताया कि सरकार सभी बच्चों को नि:शुल्क किट्स का वितरण कर रही है ताकि हमारा शिक्षा व्यवस्था पर इस कोरोना महामारी का बुरा असर ना हो। साथ ही साथ उन्होंने बच्चों का हौसला बुलंद करते हुए बताया कि शिक्षा ही सर्वधन है, इससे बढ़कर कोई धन नहीं होता है। हम आप सभी बच्चों से आशा रखता हूं कि आप सभी सुभाष चंद्र बोस बनने का तमन्ना रखें, ताकि अपना विद्यालय गांव तथा माता-पिता का नाम रौशन कर सकें।