श्री बंशीधर नगर : झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अमर राम ने पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को आवेदन देकर कुंबा खुर्द जलापूर्ति योजना के निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने की शिकायत करते हुए प्राक्कलन के अनुरूप कार्य कराने की मांग किया है।
आवेदन में लिखा है कि इस जलापूर्ति योजना से कुंबा खुर्द, हलिवंता कला व हुलहुला खुर्द पंचायत के करीब 30,000 ग्रामीण लाभान्वित होंगे। पर निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने के कारण जलापूर्ति योजना के लाभ से ग्रामीण वंचित रह सकते हैं। सरकार ग्रामीण जनता को समस्याओं से निजात दिलाना चाहती है। पर संवेदक मनमानी ढंग से कार्य कर रहे हैं। निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने के कारण तीनों पंचायत के ग्रामीणों में संवेदक के प्रति रोष व्याप्त है।
योजना के पाइप बिछाने के कार्य में पक्की सड़क व ग्रेड वन सड़क को जेसीबी मशीन से काटकर यूं ही छोड़ दिया जा रहा है। जिस पर चलने में ग्रामीण गिरकर नित्य घायल हो रहे हैं। पाइप बिछाने में लेबल का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। जलापूर्ति योजना निर्माण कार्य की जांच करा कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाए तथा दोषी संवेदक को दंडित किया जाए।