गढ़वा : मनरेगा योजना अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में बनाए जाने वाले खेलकूद मैदान का परिहारा पंचायत के कितासोती गांव में सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो एवं परिहारा पंचायत के मुखिया देवंती देवी ने संयुक्त रुप से शिलान्यास किया।बिरसा खेलकूद मैदान नामक इस योजना के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जागो महतो ने कहा कि इस मैदान के निर्माण होने से परिहारा पंचायत के बच्चों और युवकों के खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में आसानी होगी तथा नई प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्राप्त होगा। मैदान का निर्माण होने से स्वास्थ्य लाभ तथा पुलिस सेना आदि नौकरियों की तैयारी में भी सहूलियत होगी।
झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा इस मैदान के निर्माण से लोगों का स्वास्थ्य और खेल के प्रति आकर्षण बढ़ेगा जिससे इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा और सफलताएं भी बढ़ेंगी। इस कार्यक्रम में अनेक झामुमो कार्यकर्ता सहित स्थानीय निवासी उपस्थित भी उपस्थित थे।