गढ़वा : मकर संक्रांति के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) संजय कुमार ने टंडवा स्थित स्वच्छता कर्मियों की बस्ती का दौरा किया और उनके बच्चों के साथ समय बिताया। इस दौरान उन्होंने इन बच्चों के लिए फिर से 'शिक्षा दीप' नामक निशुल्क कोचिंग केंद्र की शुरुआत करने की घोषणा की। यह पहल उन बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने और ड्रॉपआउट की समस्या को कम करने के लिए की गई है।
दानरो नदी किनारे वार्ड 19 के सामुदायिक केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 70 बच्चे शामिल हुए। एसडीओ ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि "हर बच्चा हीरा है, बस उसे तराशने की जरूरत है।" उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे इस धारणा को त्यागें कि सफाई कर्मियों के बच्चे केवल सफाई कार्य तक सीमित रहेंगे।
इस बस्ती के ज्यादातर परिवार स्वच्छता कार्य और बीड़ी बनाने जैसे पारंपरिक कार्यों में लगे हैं। आर्थिक और सामाजिक कारणों से यहां के बच्चे स्कूल छोड़कर इन्हीं कार्यों में लग जाते हैं। एसडीओ ने पहले भी "शिक्षा दीप" के माध्यम से इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया था, जो कुछ समय के लिए बंद हो गया था। अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है।
एसडीओ ने समाज के सक्षम और शिक्षित लोगों से ऐसे प्रयासों में भागीदारी की अपील की। उनकी प्रेरणा से डॉक्टर पतंजलि केसरी ने इस शिक्षण केंद्र को गोद लेने की पेशकश की।
संजय कुमार ने अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देने का अनुरोध किया और बताया कि सही मार्गदर्शन से उनके बच्चे भी बड़े पदों तक पहुंच सकते हैं।
यह पहल न केवल शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देगी बल्कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान करेगी। "शिक्षा दीप" फिर से रोशनी फैलाने को तैयार है।