गढ़वा : जिला परिषद् मार्केट की बुनियादी समस्याओं को लेकर शनिवार को जिला परिषद् अध्यक्ष शांति देवी ने दुकानदारों के साथ बैठक की। बैठक में दुकानदारों ने शौचालय, साफ-सफाई, बिजली और पानी जैसी सुविधाओं की कमी को लेकर अपनी समस्याएं रखीं।
दुकानदारों की शिकायतें और अध्यक्ष का आश्वासन
दुकानदारों ने मार्केट में बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की। समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए शांति देवी ने आश्वासन दिया कि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
सोसाइटी ने दी व्यवस्था सुधारने की पेशकश
बैठक में कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी के सचिव विकास कुमार माली ने कहा कि यदि उन्हें लिखित अनुमति दी जाए, तो वे मार्केट की व्यवस्थाओं को सुधारने का कार्य करेंगे।
सहयोग की अपील और समर्थन का वादा
शांति देवी ने लोगों से इस नेक कार्य में सहयोग की अपील की और कहा कि सोसाइटी को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। बैठक में विकास कुमार माली सहित सभी दुकानदार उपस्थित थे।
जल्द होंगे सुधार कार्य
शांति देवी ने कहा कि जिला परिषद् मार्केट में सुधार कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे और सभी बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।