गढ़वा : शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शेखर जमुआर द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याएं उपायुक्त के समक्ष रखीं।
जनता दरबार में मुख्य रूप से भूमि विवाद, पारिवारिक बंटवारा, अवैध कब्जा, मानदेय भुगतान, राशन और स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। उपायुक्त श्री जमुआर ने सभी आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी आवेदनों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और शिकायतों के समाधान में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होने दी जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।