पलामू : पांडू प्रखंड के नेउरी गांव में मकरसंक्रांति के पावन अवसर पर बांकी नदी के तट पर भव्य मेला और भोजपुरी दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिलदिल्ली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बालमुकुंद पासवान, समाजसेवी सुनील पाल, रतनाग मुखिया शशिभूषण पाल, महुगवां मुखिया मदन राम, महेंद्र प्रसाद साहू, कृष्ण शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
दुगोला कार्यक्रम में झारखंड के प्रसिद्ध भोजपुरी व्यास सुरेंद्र साहनी और बिहार के व्यास राजू आजाद पासवान ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। गीत-संगीत के इस अनोखे कार्यक्रम ने मेला में आए सभी लोगों का खूब मनोरंजन किया।
मेला समिति के अध्यक्ष विपिन चौधरी ने बताया कि यह मेला और दुगोला कार्यक्रम हर वर्ष नेउरी, पोखरी, गुआसराई और कुलिया गांवों के सहयोग से आयोजित किया जाता है। इस आयोजन में सिलदिल्ली पंचायत की मुखिया रीता देवी और समाजसेवी सुनील पाल समेत कई जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का सहयोग रहा।
मकरसंक्रांति के इस आयोजन में प्रखंड के विभिन्न गांवों से भारी संख्या में लोग शामिल हुए। उन्होंने मेले और दुगोला कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम में शिक्षक अनिल विश्वकर्मा, सत्यनारायण सिंह, रमेश ठाकुर, जवाहर पासवान, धनंजय गुप्ता, रविंद्र पासवान, ओमप्रकाश यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीणों और मेला समिति के सदस्यों के सहयोग से यह आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।
नेउरी का यह आयोजन ग्रामीण संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने का बेहतरीन प्रयास है।