गढ़वा :
अभिभावक अपने बच्चों को मोबाइल और बाईक से दूर रखें: एसपी
गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह
23 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन फुटबॉल स्टेडियम में किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए डीसी शेखर जमुआर ने कहा कि अनुशासन और कड़ी मेहनत ही सफलता का असली मार्ग है, यदि आप में हुनर है तो आपसे कोई चूक नहीं होगी।गढ़वा जिला खेल के क्षेत्र में काफी आगे है, यहाँ के खिलाड़ी कम संसाधन में भी बेहतर कर रहे हैं।
एसपी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने के लिए 23 बर्ष से प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जीवन में अनुशासन का पालन कर ही व्यक्ति सफल और महान बनाता है। किसी भी क्षेत्र में आप सफलता चाहते हैं तो अनुशासन के साथ मेहनत करें आपको सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने खिलाड़ी और अभिभावकों से कहा की आप सभी लोग ट्रैफिक नियम का पालन करें शहर में लगातार हादसे हो रहे हैं।
संरक्षक अलख नाथ पांडेय ने कहा कि 23 वर्षों से प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है परंतु इस बार स्टेडियम में आयोजन होने के बाद यह लगा कि खेल पहली बार बेहतर तरीके से हुआ है |इसके लिए उन्होंने डीसी को धन्यवाद दिया। उन्होंने खिलाड़ियों से अपने इम्यूनिटी को बढ़ाने और अभिभावकों से बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान देने की अपील की ।
अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है और यह राज्य का सबसे बड़ा प्रतियोगिता है।
सचिव आनंद सिन्हा ने प्रतियोगिता पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने अनुशासन पूर्वक रहते हुए एक माह तक प्रतियोगिता में भाग लिया इसके लिए उन्होंने खिलाड़ी, दर्शक और सहयोगकर्ताओं को बधाई दी।
इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार पांडेय,एसडीपीओ नीरज कुमार, मुख्यालय डीएसपी चिरंजीवी मंडल, थाना प्रभारी बृज कुमार, डॉ बृजेश पांडेय,डॉक्टर पंकज प्रभात, उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह ,अमित सिंह,सिस्टर रोशना, अशोक कुमार दुबे ,जितेंद्र कुमार सिन्हा, अधिवक्ता संजय कुमार सिंह , पूर्व खिलाड़ी सह राजद जिला अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह, गजेंद्र साहू, नवल जी, कमलेश कुमार दुबे, प्रिंस सोनी, प्रदीप कुमार दुबे, अभिषेक द्विवेदी, प्रवीण जायसवाल, संदीप गुप्ता, अजीत सिन्हा, राजू सिन्हा, संजीव सिंह, मिथिलेश कुमार, मनीष उपाध्याय, रोहन तिवारी,प्रिंस खान, मनोज तिवारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।