भवनाथपुर (गढ़वा) : थाना पुलिस को बीती रात्रि थाना क्षेत्र के करमाहि गांव में ग्रामीणों ने तस्करी के लिये ले जाए जा रहे, नौ पालतू जानवरों पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। जबकि गो - तस्कर अंधेरा का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि गो - तस्कर कैलान जंगल के करमाहि गांव होते हुए पालतू जानवर ले जा रहे थे। ग्रामीणों को शक होने पर उन लोगों से पूछताछ करते हुए पुलिस को सूचना दिया। करीब 11 बजे रात्रि में थाना के एसआई संजय वेदिया व एएसआई माणिक राम दल-बल के साथ करमाहि पहुंचे और सभी जानवरों को ग्रामीणों के सहयोग से थाना ले आए। जबकि तस्कर पुलिस के भय से भागने में सफल रहे।
इसकी सूचना पर थाना क्षेत्र के कई लोग पालतू जानवर लेने के लिए सुबह से ही भीड़ लगाए हुए थे। परन्तु पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। वहीं सम्भावना वयक्त किया जा रही है कि श्री बंशीधर नगर के कांजी हाउस से गुरुवार की रात्रि हथियार के बल पर छुड़ाये गए पशुओ में से तो यह पशु नहीं है।
भवनाथपुर पुलिस, श्री बंशीधर नगर पुलिस के सम्पर्क में है। अगर मामला उससे जुड़ा मिला तो पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जायेगा।