लेस्लीगंज (पलामू) : एक डेढ़ वर्ष पूर्व गढ़वा में तेजाब हमला में घायल रिंकी देवी, पति बलराम साहू, निवासी कुराइन पतरा ने पूर्व में कोर्ट में दिए अपने बयान से बदल रही है। उसका कहना है कि मैं अपने माता - पिता के कहने पर ससुराल वालों के खिलाफ तेजाब से हमला करने का आरोप लगाया था, ताकि ससुराल वालों को ब्लैकमेल कर पैसा खींचा जा सके।
रिंकी का कहना है कि मैं सलीम नामक युवक के बुलाने पर गढ़वा गई थी। गढ़वा पहुंचने पर वह मुझे सुनसान जगह पर ले जाकर मुझ पर तेजाब डाल कर मारने का प्रयास किया था। मैं जीवित बच गई। किसी ने मुझे गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां से प्रारंभिक इलाज के बाद मुझे बेहतर चिकित्सा हेतु रिम्स भेज दिया गया था।
जहां मायके वालों के देखरेख में हमारा इलाज हो रहा था।
इलाज में हो रहे खर्च को वसूल करने हेतु मेरे मायके वालों ने मुझ पर दबाव डालकर ससुराल वालों पर तेजाब से हमला करने का आरोप लगाने का बयान देने का दबाव डाला। मैं अपने माता - पिता के कहने पर ही अपने पति बलराम साहू सहित अन्य लोगों पर तेजाब से हमला करने का बयान दिया था। अब मेरे माता-पिता ही हमें खत्म करना चाहते हैं।
अपने माता-पिता के षड्यंत्र की जानकारी होने पर मैं इसकी लिखित सूचना लेस्लीगंज थाने को दिया। जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और मैं अपने मायके से भाग कर अपने ससुराल आ गई हूं। यही बात मैं कोर्ट में भी शपथ पत्र देकर कहना चाहती हूं।