भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के जिरहूला गांव में बीती रात्रि आपसी विवाद में हुए मारपीट में साला ने अपने बहनोई को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे घायलावस्था में भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी साला मेराल के बंका निवासी कामेश्वर मेहता के पुत्र रवि शंकर मेहता पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
घटना के संबंध में घायल जीतन मेहता ने बताया कि रात्रि में घर पर खाना खा रहा था। इसी बीच मेरा साला और मेरे छोटे भाई की पत्नी सुगवंति देवी ने लाठी और टांगी से प्रहार कर घायल कर दिया। बताया कि मेरा साला पत्नी के डिलेवरी में दस हजार रु कर्ज दिया था।
जिसे मांग रहा था। मैं बोला की अभी नही है बाद में देंगे। इसी बात को लेकर मारपीट हो गई। उसकी भवः रिश्ते में साली भी लगाती है जो छोटे भाई प्रदीप मेहता की पत्नी है।