गढ़वा : अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर चिनिया रोड स्थित ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जयंती श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। समाज के सदस्यों ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की और भगवान परशुराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
पूरे वातावरण में धार्मिक ऊर्जा व्याप्त रही, और भक्ति भाव से ओत-प्रोत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर समाज के युवाओं ने मानव सेवा की मिसाल पेश करते हुए दिनभर राहगीरों को शरबत और ठंडा पानी वितरित किया।
ब्राह्मण समाज के बजेंद्र पाठक ने कहा कि भगवान परशुराम सिर्फ ब्राह्मण समाज के ही नहीं, बल्कि न्याय, धर्म और मर्यादा के प्रतीक हैं।
कार्यक्रम में सत्येंद्र तिवारी, विनोद तिवारी, आनंद मोहन तिवारी, कमल किशोर चौबे, आलोक त्रिपाठी, सुधीर दुबे, दीपक पाठक, रामबरन पांडे, कमलेश्वर पांडे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में सभी उपस्थित जनों के लिए प्रसाद वितरण किया गया। स्थानीय लोगों ने समाज की इस पहल की सराहना की और इसे अत्यंत पुण्य कार्य बताया।