गढ़वा : गढ़वा जिले के माझियाव सड़क पर गुरुवार की शाम चटनियाँ मोड़ के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक की पहचान मेराल थाना क्षेत्र के पचपेड़ी गांव निवासी जनाव अंसारी के रूप में हुई है। घायलों में अमीन अंसारी और राजा अंसारी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पचपेड़ी मोड़ जा रहे थे। चटनियाँ मोड़ के समीप सामने से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे जनाव अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को अस्पताल पहुँचाया गया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।