भवनाथपुर : सरकार के नल-जल योजना को गांव-गांव पहुंचाया जाने की उद्देश्य थी कि जिससे ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत न हो और लोगों को आसानी से पानी मिल सके। लेकिन सरकार की मंशा फलीभूत नहीं हो रही है।
इसका जीता जागता उदाहरण प्रखंड कार्यालय से डेढ़ किलोमीटर दूर बुका के भुईयां टोला के तीन कोणीया मोड़ पर लगा जल मीनार का मोटर चार माह से खराब होने से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। जहां नल-जल योजना के माध्यम से किसी भी घर में नल से एक बूंद पानी नहीं टपक रहा है। प्रखंड के ग्रामीण को जल आपूर्ति के लिए चलाई जा रही नल जल योजना का लोगों का लाभ नहीं मिल रहा है। भूईया टोली में संचालित नल जल योजना का मोटर खराब हो जाने के कारण ठप पड़ी हुई है।
इसके चलते ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान हैं। इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है और लोगों को पीने के लिए पानी भी न मिल पाना, यह शासन और प्रशासन दोनों के लिए एक चुनौती से कम नहीं है।
लोगों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों की शिकायतों को दूर करने का प्रयास ही नहीं करते हैं। जिसके कारण ही लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों को कई-कई घंटे इंतजार के बाद किसी तरह से पानी नसीब हो पा रहा है।
ग्रामीण इंदल पासवान, रंजन कुमार, अजीत कुमार, नितेश कुमार, विवेक कुमार, भानु कुमार आदि का कहना है कि अगर उच्च अधिकारी इस दिशा में कोई कदम उठाएं तो निश्चित ही उनकी समस्या दूर हो सकती है। पीएचडी विभाग जेई से कई बार फोन से शिकायत किया गया लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया।
इस संबंध में जेई देवेंद्र किस्को से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।