केतार : थाना प्रभारी रौशन कुमार वर्णवाल ने शनिवार को केतार थाना के कांड संख्या 17/23 दिनांक 26/03/2023 धारा 366ए/506 आईपीसी की धारा और 12 पोस्को एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त कोसडीहरा ग्राम निवासी वसिष्ठ पासवान के पुत्र मनोज पासवान के घर पर ग्रामीणों की उपस्थिति में इस्तेहार चिपकाया गया।