पलामू : पलामू लोकसभा सीट से नामांकन में चौथे दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है, वहीं दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। सोमवार के लोकहित अधिकार पार्टी के सनन कुमार ने पलामू लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है। सनन कुमार पलामू के सतबरवा के रहने वाले हैं। सोमवार को वह अपने समर्थकों के साथ पलामू समाहरणालय पहुंचे और अधिकारी के सामने पर्चा दाखिल किया। वहीं बहुजन समाज पार्टी से पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा और समानता पार्टी के ब्रजेश कुमार ने नामांकन पत्र खरीदा है।