कांडी : कांडी प्रखंड के खुटहेरिया पंचायत अंतर्गत गरदाहा साप्ताहिक बाजार में शनिवार को कोरोना जांच किया गया। बाजार में कोरोना का एंटीजन जांच किया गया। कुल 85 लोगों का जांच किया गया जिसमें मोरबे गांव का एक दुकानदार पोजिटिव पाया गया। जिसको मुखिया अनिता देवी द्वारा तुरंत घर भेज दिया गया।
एक का पॉजिटिव होने की सूचना के बाद बाजार में उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया ।बाजार में कोरोना पोजिटिव मिलने की सूचना के बाद बहुत से दुकानदार व खरीददार बीच रास्ते से ही वापस हो गए। इससे पूर्व पंचायत भवन खुटहेरिया में भी 31 लोगों का कोरोना जांच किया गया। जिसमें सभी का रिजल्ट निगेटिव पाया गया।
मुखिया अनिता देवी ने बताया कि अगले सप्ताह से शनिवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार हाई स्कूल गरदाहा के खेल मैदान में लगेगा।
ताकि सोशल डिस्टेंशिंग का पालन हो सके।
जांच टीम में राकेश कुमार ,शशि शंकर व मनोज चौधरी सहित अन्य शामिल थे।