रंका :
रंका थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर गांव के करीब खुथुआ मोड़ के समीप जंगल से रंका पुलिस ने पेड़ के सहारे फांसी के फंदे पर झूलते महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम केलिए गढ़वा भेज दिया है।
इस बावत पुलिस अवर निरीक्षक अनिल हेंब्रम ने बताया कि रविवार के दोपहर बाद खुथुआ मोड़ के सटे जंगल में फांसी के फंदे पर लटके महिला का शव होने की जानकारी मिली थी सूचना के आलोक में पहुंचे पुलिस ने घटना स्थल से महिला का शव बरामद कर आधार कार्ड के माध्यम से उसकी पहचान की गई है जिसमें उक्त महिला की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के उड़सुगी गांव निवासी महाबीर कुजुर की चालीस वर्षीया पत्नी गायत्री कुजुर के रूप में की गई है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है समाचार लिखे जाने तक महिला के द्वारा आत्म हत्या किए जाने के कारणों का पता नहीं चल सका है और न ही मृतका के परिजनो द्वारा किसी तरह की सूचना दी गई है वैसे पुलिस महिला के आत्महत्या के मामले के कारणों की गहनता से जांच कर रही है।