गढ़वा : भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के द्वारा लाभार्थी कार्यशाला का आयोजन नरगिर आश्रम में मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप की अध्यक्षता में किया गया ।
बैठक का शुरुआत वंदे मातरम से किया गया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री यशवंत मिश्रा ने किया बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो बैठक के प्रभारी रामसरीख चंद्रा सह प्रभारी चंदन जायसवाल प्रदेश कार्य समिति सदस्य अलखनाथ पांडे सूरज गुप्ता ज़िला उपाध्यक्ष मुरली श्याम सोनी भगत सिंह साहू अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश के प्रभारी श्रीमती मंजू सिंह महिला मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्षा श्रीमती मीना गुप्ता गौरी शंकर बिंद राजकुमार मद्धेशिया लखन गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में विषय प्रवेश करते हुए अध्यक्ष उमेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री का लाभार्थी सम्पर्क अभियान के तहत हम सभी संगठन के एक-एक कार्यकर्ताओं को चुनाव का आगाज हो चुका है ।
हम सबको एक ही संकल्प अबकी बार 400 पार के नारे को जन-जन तक पहुंचना है उनको यह बतलाना है कि हमने जो कहा वो किया अपना मत मोदी जी को दे अगले वक्ता के रूप में राम सरिख चंद्रा ने कहा आज हम सबको प्रधानमंत्री के कार्यों को जन जन तक पहुँचाने की जरूरत है मंजू सिंह ने कहा प्रधानमंत्री ने नारियों को सम्मान दिया आज महिला सशक्तिकरण के तहत सभी को गैस का कनेक्शन दिया गया इसलिए अब जरूरत है कि हम सब मिलकर नारी शक्ति के रूप में मोदी जी के पक्ष में एक-एक मत दे देने के लिए प्रेरित करें अगले वक्ता के रूप में भगत सिंह साहू ने कहा मोदी जी के कार्यों से पूरा भारत खुश है चंदन जायसवाल ने कहा हम सभी को नगर मंडल के एक-एक घर को सीकरी बजाकर खोलना है और उनके दिल को भी खोलना है और उनको साफ-साफ बताना कि मोदी जी ने आपको सब कुछ दिया 2,25000 ,( दोलाख पचिस हजार )के नाम पर प्रधानमंत्री आवास दिया इसलिए अब जरूरत है कि उनके पक्ष में उनके हाथ को मजबूत करें और भाजपा के जो भी सिपाही आपके दरवाजे पर वोट लेने के लिए आता है जो भी उम्मीदवार खड़ा होता है उनके हाथों को मजबूत करें अपना अगले वक्ता के रूप में सूरज गुप्ता ने भी कहा कि गरीबों का सम्मान महिलाओं का सम्मान पिछड़े का सम्मान किसानों का सम्मान प्रधानमंत्री ने सबका सम्मान किया है अलख नाथ पांडे ने कहा कि बहुरूपिया से सावधान रहिएगा नहीं तो शिकारी आएगा जाल बिछाएगा दाना डालेगा लोभ से फंसना नहीं आप सबको हर एक घर में जाना है सभी कार्यकर्ता को एक ही संकल्प लेना है और अपनी बात को मतदाता के बीच बड़ी सालिनता से एक परिवार के सदस्य के रूप में रखना है झगड़ा नहीं करना है अपने बानी के ऊपर संयम रखते हुए प्रधानमंत्री के उपलब्धियां को बताना है जिला अध्यक्ष ने विचारों को रखा और कहा कि हमारे कार्यकर्ता सब ऊर्जावान ओजस्वी कर्मठ समर्पित है ।
मोदी जी के सपनों को साकार कर भारी मतों से हम अपने क्षेत्र के प्रतिनिधि को जीता कर दिल्ली भेजेंगे यही हमारा संकल्प है यही हमारा संदेश है और यही हमारा भाजपा का धर्म है अंत में धन्यवाद जिला उपाध्यक्ष मुरली श्याम सोनी ने दिया मौके पर उपस्थित महामंत्री राकेश शंकर गुप्ता अंजली गुप्ता मीरा देवी अजय पासवान उतम कमलापुरी सुरेश अग्रवाल विशाल कुमार आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।