बंशीधर नगर : बंशीधर नगर:- नगर उंटारी बिजली विभाग के द्वारा
लगातार बिजली चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 5 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटी जा रही है। बीते एक सप्ताह के अंदर 110 बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटी गई है। इस विषय में बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार ने जिनका भी बिजली बिल 5000 से अधिक है वह उपभोक्ता अपना बिजली बिल ऑनलाइन तथा बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर बिल का भुगतान कर दे। विभाग के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिस किसी उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया रहेगा उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा अब बिजली उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर अपने उपभोक्ता संख्या में जुड़वाना होगा।
जिससे कि उपभोक्ताओं को अब मैसेज तथा व्हाट्सएप पर बिजली बिल भेजी जाएगी। यह सुविधा मार्च से लागू हो जाएगी।जिससे कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल की रसीद नहीं मिलने की शिकायत अब नहीं रहेगी। बिजली उपभोक्ता बिजली विभाग के ऊर्जा मित्र तथा बिजली ऑफिस में जाकर अपना मोबाइल नंबर अपने उपभोक्ता संख्या में जुड़वा लें। ताकि सह समय बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल मिल सके तथा बिजली बिल का भुगतान सह समय हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 युनिट बिजली मुफ्त दि जा रही थी। झारखंड सरकार ने इसे बढ़ाकर 125 यूनिट कर दिया है अब घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त दी जाएगी। जिन उपभोक्ताओं का बिजली मीटर लगा हुआ है उन्हें ही यह सुविधा मिलेगी।
जिन उपभोक्ताओं का बिजली मीटर नहीं लगा है वह बिजली विभाग के कार्यालय से संपर्क करके अपना बिजली मीटर लगवा लें।