गढ़वा : गढ़वा शहर के बीचोबीच गोविंद हाई स्कूल का खेल मैदान का उपयोग इन दिनों बच्चों के लिए खेलने के लिए नहीं किया जाता हैं।
इस खेल मैदान में आए दिन कभी सब्जी दुकान तो कभी वाहन पड़ाव तो कभी विभिन्न तरह के मेले का आयोजन किए जाते हैं। विद्यालय का खेल मैदान इन दिनों गड्ढों में तब्दील हो गया है। मैदान का उपयोग व्यवसायिक उपयोग के लिए किया जा रहा है जिसके चलते खिलाड़ियों को खेलने से वंचित होना पड़ता है। इस संबंध में खिलाड़ियों का कहना है हर बार हम लोगों के द्वारा खेल मैदान को ठीक कराया जाता है उसके बाद इस तरह के व्यावसायिक मेले से खेल मैदान को खराब कर दिया जाता है खिलाड़ियों ने कहा कि पूर्व में यहां पर व्यवसायिक तौर पर मेले का आयोजन किया गया था।
मेला समाप्त होने के बाद भी मैदान को पुराने स्वरूप में लाने के लिए रोलर नहीं चलाया गया।
जिसके चलते मैदान में गड्ढे ही नजर आ रहे थे । सुबह और शाम में क्रिकेट और फुटबॉल का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों का कहना है कि वर्तमान में यही एक मात्र मैदान है। जहां पर खिलाड़ी अभ्यास करते हैं। मैदान का किसी भी रूप में उपयोग नहीं किए जाने को लेकर पूर्व में जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया है। गढ़वा में बेहतर मैदान भी नहीं है। जिससे खिलाड़ियों को परेशानी होती है। ज्ञात हो कि जिले में खिलाड़ियों की कमी नहीं है,
मैदान की कमी लंबे अर्से से खल रही है। खिलाड़ियों ने पुन: मेले के
आयोजन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि विद्यालय खेल मैदान में जहां व्यवसायिक मेले का आयोजन किया जाता है।
खिलाड़ियों ने कहा कि हर बार प्रशासन के द्वारा पैसे लेकर मेले का आयोजन कर दिया जाता है उसके कारण खेल मैदान पुरी तरह से बर्बाद हो जाता है।
उसके कारण खिलाडी उक्त मैदान का उपयोग खेल मैदान के रूप में नहीं किया जाता है।
खेल मैदान विद्यालय का और राजस्व लेता है नगर परिषद
बताते चले की जिस खेल मैदान में व्यवसायिक मेला का आयोजन किया जाता है गढ़वा का गोविंद हाई स्कूल का मैदान है पर उक्त खेल मैदान पर अतिक्रमण रहता है कभी मेला कारोबारी का तो कभी सब्जी कारोबारियो का। व्यावसायिक मेले के आयोजन किए जाने से खेल मैदान में लोगों को टहलने के लिए भी जगह नहीं बचता शहर के बीचो-बीच होने के कारण यहां अक्सर महिला पुरुष टहलने के लिए आते हैं गढ़वा जिले के खिलाड़ियों सहित सुबह शाम घूमने वाले लोग कई बार इसका विरोध भी कर चुके हैं प्रत्येक वर्ष उक्त मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन कमेटी के द्वारा खेल मैदान को तैयार करने में लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन नगर परिषद एवं जिला प्रशासन के द्वारा उक्त मैदान का व्यवसायिक उपयोग के लिए दे दिया जाता है
गढ़वा नगर परिषद के ओर से गोविंद हाई स्कूल के मैदान में व्यापार मेला क्लिप परमिशन के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था जिसके आधार पर परमिशन दिया जाता है उस नगर परिषद को राजस्व की भी प्राप्ति होती है विजय कुमार एसडीओ गढ़वा।