मेराल :
मिलर गाड़ी पलटने से चालक की हुई मौत
मेराल थाना क्षेत्र के गेरुआ पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग से बन रहे सड़क में रविवार को बिछिया दामर गांव में मिलर गाड़ी पलटने से मिलर चालक का घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
यह घटना दोपहर के 2:00 बजे की है मृतक चालक का नाम सनोज यादव पिता जगदीश यादव उम्र लगभग 26 वर्ष है जो रमुना प्रखंड के बहियार खुर्द का निवासी है घटना के जानकारी पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंच दहाड़े मारकर रो रहे थे उस मिलर गाड़ी में खालसी बुल्का गांव निवासी सरवन कुमार यादव भी मौजूद था। मिलर गाड़ी पलामू जिला डाल्टनगंज के सोनू सिंह के बताया गया है। इस संबंध में स्थानीय मुखिया अनिल चौधरी ने बताया कि जिस सड़क में मिलर पलटी किया है उसी सड़क में कल भट पुल पुलिया बन रहा है जिसमे मिलर गाड़ी द्वारा करिए जरही गांव से सीमेंट मसाला मिक्सर किया हुआ लेकर देवगना जा रहा था जो बिछिया दामर गांव में कल भट्ट का काम चल रहा था जिससे रोड की कटाई हुआ था केवल गाड़ी जाने की जगह थी पर मिलर में वाइब्रेशन के कारण चक्का धस गया और पलटी हो गया और ड्राइवर दबकर घटनास्थल पर ही दमतोड़ दिया।
बन रहे सड़क में डायवर्सन रोड ना होना पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में सड़क इंजीनियर ही बता सकते हैं। इधर ग्रामीणों ने कहा की सड़क में कल भट्ट पुल पुलिया बनाने के लिए साइड में डायवर्सन बनाया जाता है जो ठेकेदार द्वारा डायवर्सन नहीं बनाने के कारण यह घटना घटी है यह सड़क लग भग पौने दस करोड़ की लागत से बन रहा है यह सड़क जितेंद्र चतुर्वेदी कंस्ट्रक्शन के द्वारा बनाया जा रहा है। इधर घटना स्थलपर उपस्थित लोगो ने 2:00 बजे की घटना में पुलिस प्रशासन को सूचना मिलने पर भी डेढ़ घंटा लेट पहुंच ने पर आक्रोश में थे। मृतक ड्राइवर के भाई जितेंद्र यादव ने बताया कि हम लोग चार भाई होते थे जिसमें एक भाई पहले ही गुजर गया था और आज दूसरा भाई भी हम लोगों को छोड़कर चला गया ड्राइवर सनोज यादव चारों भाई में तीसरे नंबर का है एक वर्ष पूर्व शादी हुआ था और सनोज यादव के पत्नी डिलीवरी में भी है।
इस घटना से परिवार के लोग काफी सदमे में है। मृतक ड्राइवर सनोज यादव के परिजन एवं ग्रामीण घटनास्थल से मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन को शव नहीं उठाने दे रहे थे साथ ही सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार पर भी सवाल उठाते हुए काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे। लोगों का कहना था ठेकेदार द्वारा सड़क में गुनवाता पूर्ण कार्य नही किया जरा है जो इसके लिए सड़क इंजीनियर सवाल के घेरे में है।ग्रामीणों का कहना था जब से इस गांव में सड़क बन रहा है ठिकेदार जैसे तैसे सड़क बनाने में लगे है कुछ दिन पूर्व में रिपोर्टिंग करने आए पत्रकार के साथ मारपीट कर बंधक बनाया था। ग्रामीणों द्वारा घटनास्थल पर ठेकेदार एवं साइड इंजीनियर को उपस्थित नहीं होने पर आक्रोश में थे घटना की जानकारी पाकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटना स्थल पर महिला एवं पुरुष जमा हुए थे।
खबर लिखे जाने तक परिजन व ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल पर ही अड़े थे।

बैठक
प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए। आयोजित बैठक में 26 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय के सरकारी संस्थानों में झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया ,जिसमें प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रातः 9:10 बजे, थाना परिसर में 9:25 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9:55 बजे, मेराल पूर्वी पंचायत भवन पर 10:10 बजे, प्रखंड परिसर स्थित मध्य विद्यालय में 10:20 बजे, पशुपालन कार्यालय पर 10:30 बजे, प्लस टू उच्च विद्यालय में 10 :40 बजे तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसर में 11:00 बजे झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया है।
बैठक में थाना प्रभारी नीतीश कुमार, स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर अनिल शाह एवं हुमायूं कबीर, पशुपालन विभाग के डॉक्टर के के सिंह, उप प्रखंड प्रमुख नेजाम खान सांसद प्रतिनिधि चंद्रमणि पाठक एवं रुपू महतो बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद नजीर सुनील कुमार रिजवान अख्तर कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन सुधा कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय मुखिया राम सागर महतो रामाशीष राम तथा प्रखंड परिसर स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक आदि लोग उपस्थित थे।

फ्लैग मार्च
भगवान श्री राम लला का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को मेराल पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व सीओ जसवंत नायक प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी चिरंजीवी मंडल ने किया फ्लैग मार्च थाना परिसर से प्रारंभ होकर मेराल बस स्टैंड डंडई रोड स्टेशन रोड बाजार होते हुए अस्पताल चौक आदि जगहो पर निकाला गया इस संबंध में सीओ जसवंत नायक ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर के पूरे देश में उत्सव मनाया जा रहा है उसी को लेकर के शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया गया प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी चिरंजीवी मंडल ने सभी लोगों से 22 जनवरी को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का अपील किया है उन्होंने कहा कि शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में यह उत्सव मनाए कहीं से कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।