गढ़वा : 22 वीं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में स्कूल ब्राइट फ्यूचर ने ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल को 42 रनो से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
गोविंद हाई स्कूल के मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कूल ब्राइट फ्यूचर ने हम्माद के 41 रनो के सहयोग से छह विकेट खोकर 135 रन का स्कोर खड़ा किया। ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल की और से आरिफ ने दो विकेट झटका। जवाबी पारी खेलने उतरी ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल ने निर्धारित ओवर में ऋतिक के 36 रन के सहारे आठ विकेट खोकर 93 रन ही बना सका स्कूल ब्राइट फ्यूचर की और से नीरज ने दो विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्कूल ब्राइट फ्यूचर के हम्माद को सूरत पाण्डेय डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर उमेश सहाय, गोविंद हाई स्कूल के प्राचार्य विश्व विजय सिंह, संजीत सिन्हा, शिक्षक अभिषेक रंजन मनोज कुमार मौर्य, शिव कुमार नीतीश कुमार,शशि कुमार ने प्रदान किया ।
इस मौके पर डॉक्टर उमेश सहाय ने कहा की
खेल से बच्चों का शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, संवेगात्मक विकास, सामाजिक विकास एवम् नैतिक विकास को बढ़ावा मिलता है। और यह काम आयोजन समिति के लोग कर रहे हैं। गोविंद स्कूल के प्राचार्य विश्व विजय सिंह ने कहा की खेल से बच्चो के विकास में भी काफी मदत मिलती है।खेल खेलने से शरीर में फुर्ती बनी रहती हैं साथ ही खेल से हम स्वस्थ ज़िदगी जी सकते हैं। इस मौके पर सचिव आनंद सिन्हा,अभिषेक द्विवेदी,अभय कुमार दुबे,विशाल कुमार, मनोज तिवारी, रोहन तिवारी, प्रबीण मिश्रा,आलोक,प्रिंस खान , मनीष उपाध्याय,हार्दिक तिवारी,प्रिंस दुबे, नैतिक कुमार, निपुण, अर्णव शामिल थे ।