बंशीधर नगर :
आर के पब्लिक स्कूल अधौरा में रविवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे,पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह व विद्यालय के प्राचार्य एल के ओझा ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों के लिये400 मीटर,200 मीटर,100 मीटर की दौड़,रिले रेस,मेढ़क रेस,सेफ रेखा,कुर्सी रेस का आयोजन किया गया वहीं अभिभावकों व शिक्षकों के लिये 100 मीटर,50मीटर की दौड़,म्यूजिकल चेयर रेस,मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.उक्त प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्राचार्य द्वारा मेडल तथा प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेश चौबे ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी आवश्यक है.खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है.उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों आपसी भाई चारे के साथ साथ प्रतियोगिता की भावना जागृत होता है.उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होना चाहिये.प्राचार्य एल के ओझा ने भी खेल के महत्व की चर्चा विस्तार से किया.इससे पूर्व विद्यालय के प्राचार्य एल के ओझा ने पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक अखिलेश पांडेय,अमर कुमार,रूपेश गुप्ता,अमित चौबे,भावना ओझा, अमृता चौबे,रविकांत चौबे,दिव्या रानी,सुप्रिया पांडेय,श्वेता चौबे,सुप्रिया चौबे,नवनीत रंजन,प्रीति देव,प्रतिभा,प्रीति देवी सहित विद्यालय के छात्र छात्रायें उपस्थित थे.