गढ़वा :
गढ़वा में 22 दिसंबर से चल रहे गृह रक्षको की बहाली मामले में नया मोड़ ले लिया है। उक्त मामले में गृह रक्षको की शिकायत पर सरकार के अवर सचिव उमा शंकर प्रसाद पाल ने गढ़वा उपयुक्त से उक्त मामले में जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की निर्देश दिया है।
जिसमें गृह रक्षको के द्वारा बहाली प्रक्रिया में नियम विरुद्ध नामांकन किए जाने का शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किया था। बताते चले की जिले के गृह रक्षको ने गढ़वा में चल रहे 1500 गृह रक्षको की बहाली का गैरकानूनी एवं अवैध बताते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत किया था। जिसमें गृह रक्षको ने कहा था की गढ़वा जिले में 830 गृह रक्षक बल है। जिसमें 280 गृह रक्षको को नियमित रूप से ड्यूटी मिल पाती है।
बाकी गृह रक्षक बेरोजगार घर बैठे रहते हैं। ड्यूटी नहीं मिलने के कारण उक्त सभी पलायन कर रहे हैं। इस स्थिति में गृह रक्षको को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। उसके साथ ही गृह रक्षक बहाली का नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित किसी तरह का कोई भी नियमावली नहीं उपलब्ध है। उसके बाद भी बिना नियमावली के सामग्री रक्षको की बहाली की जा रही है। जो पूरी तरह से अवैध है एवं गैरकानूनी है।