जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता जूनियर वर्ग
गढ़वा : गोविंद हाई स्कूल के मैदान में खेले जा रहे हैं गढ़वा जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे दिन जवाहर नवोदय विद्यालय ने सीपी मेमोरियल स्कूल को नौ विकेट से वही दूसरे मैच में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल ने रोमांचक मुकाबले में आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा को तीन विकेट से हरा कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।
गोविंद हाई स्कूल के मैदान में सीपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी परंतु जवाहर नवोदय विद्यालय के गेंदबाजों के सामने बल्लेबाज टीक नहीं सके और पूरी टीम महज 38 रनो पर ही सिमट गई। नवोदय की ओर से लकी और अभिषेक ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया।
39 रनों के लक्ष्य को लेकर खेलने उतरी जवाहर नवोदय विद्यालय की टीम तीन ओवर में ही अभिषेक के 27 रनों की बदौलत एक विकेट खोकर विजय लक्ष्य को पा लिया।
दूसरे मैच में आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुणाल और अंशु के दस, दस रनों के सहयोग से नौ विकेट खोकर 79 रन बनाए। आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेहला की ओर से आदित्य ने चार विकेट झटके।
80 रनों के लक्ष्य को लेकर खेलने उतरी आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल पांच गेंद शेष रहते सात विकेट खोकर सिद्धार्थ के 17 रनो की बदौलत जीत हासिल कर ली।आरके पब्लिक की ओर से सूर्या ने तीन विकेट प्राप्त किया।
बेहतर खेल के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के अभिषेक और आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल के आदित्य को सीओ मयंक भूषण और संघ के उपाध्यक्ष सह ऑब्जर्वर पीके दुबे, नंद कुमार गुप्ता, विनोद कमलापुरी ने प्रदान किया।
इस मौके पर मयंक भूषण ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता ने गढ़वा में खेल का माहौल बना दिया है। खेल में हार, जीत लगा रहता है, हारने वाली टीम को अपनी कमी को सुधारने की जररूत है, वहीं जितने वाली टीम को अपनी जीत को बनाए रखने के लिए उन्हें भी अपने खेल पर मेहनत करनी होगी, तभी सफलता बरकरार रख पाएंगे।
पीके दुबे ने कहा कि खेल का दूसरा नाम अनुशासन है। खेल से मानसिक और बौद्धिक विकास होता है।
इस मौके पर आनंद सिन्हा, प्रवीण मिश्रा, अभिषेक द्विवेदी, प्रफुल कुमार, प्रिंस खान, विशाल कुमार, आलोक, आदित्य शुक्ला, धीरज, आदित्य तिवारी, दिव्य रंजन, अमित उपाध्याय, अभिषेक कुमार, मनीष पाठक, नवनीत , आशुतोष रंजन सहित अन्य लोग मौजूद थे।