गढ़वा :
शहर के अशोक विहार गढ़वा स्थित एस एन इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक एस के उपाध्या एवं प्रधानाध्यापिका ममता उपाध्याय के द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया ।

यह प्रतियोगिता विद्यालय के बच्चों के बीच आयोजित की जाएगी जो दो दिनों तक चलेगी इसके तहत पहले दिन बिस्किट रेस , फ्रोग रेस, बोरा रेस,शू- शोकस रेस,क्लाव फाइट ,थ्री लेग रेस,टग ऑफ वार, खो- खो, एवं दूसरे दिन म्यूजिकल चेयर रेस, स्टोन रेस,स्पून लेमन रेस, जिग जैग् रेस, वॉटर रेस, कबड्डी आदि प्रतियोगिता कराई जाएगी। अंत मे सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा।
पहले दिन की प्रतियोगिता में आरोही सिंह, माण्विक पांडे ,लक्ष्य कुमार , आरव यादव ,क्लेरेंस बखला सृष्टि कुमारी ,यश राज रविता कुमारी ,सिद्धि कुमारी, अंकुश कुमार, श्रेया कुमारी, प्रियंका कुमारी, सृष्टि कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि टग ऑफ वार मे अंशु एवं टीम विजयी रहे वही थ्री लैग रेस में शिवांश- प्रियंका , अंशु- हेमंत श्रेया -आराध्या की टीम ने जीत हासिल की एवं खो-खो में रविता कुमारी, साक्षी कुमारी एवं चंदन कुमार ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक एस.के.उपाध्याय ने कहा की पढ़ाई में कमजोर बच्चे भी खेलकूद के माध्यम से अपना नाम एवं पैसा दोनों कमा सकते हैं एवं अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं यह हमें अनुशासन मे रहना सिखलाता है सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद बहुत ही जरूरी है।
प्रधानाध्यपीका ममता उपाध्याय ने कहा कि बच्चों के अंदर की छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यालय में इस तरह का कार्यक्रम हमेशा होते रहता है। प्रतियोगिता का संचालन शिक्षिका ममता कुमारी ने किया इस मौके पर शालिनी कुमारी, पूजा कुमारी ,श्वेता कुमारी, बेबी कुमारी आदि उपस्थित थे।