बंशीधर नगर :
मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा ने अनुमंडलीय न्यायालय, उपकारा व थाना भवन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस महानिरीक्षक ने न्यायालय में कोर्ट हाजत, कोर्ट परिसर, प्रवेश द्वार, उपकारा सहित पूरे उपकारा परिसर व थाना भवन का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक अनुमंडलीय न्यायालय पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि अनुमंडलीय न्यायालय, उपकारा, थाना भवन की सुरक्षा व्यवस्था व न्यायालय से जेल की दूरी का जायजा लेने आए हैं। इस दौरान तीनों स्थानों पर पूरे परिसर का सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है।
कई स्थानों पर सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। मौके पर गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी, थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान उपस्थित थे।